IND vs WI: दूसरे वनडे में विंडीज का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला; कोहली-रोहित की टीम से छुट्टी

0

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज (29 जुलाई) केंसिंग्टन ओवल पर खेला जाना है. जहां मेजबान टीम के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम मैनेजमेंट ने इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया है.

रोहित की जगह पंड्या करेंगे कप्तानी  

दूसरे मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी ने टीम ने हार्दिक पंड्या को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है. वहीं विराट कोहली भी दूसरा वनडे मिस करेंगे. मैनेजमेंट ने दोनों अनुभवी खिलाड़ी को आराम दिया है. वहीं टीम में अक्षर पटेल और संजू सैमसन की एंट्री हुई है.

ये भी पढ़ें:  Viral Video: टेलीफोन ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर छाईं Urfi Javed, देखने वालों के उड़े होश

टॉस पर दोनों कप्तान ने क्या कहा?

टॉस के समय वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं, हमने देखा कि पिछले गेम में क्या हुआ था. परिस्थितियां गेंदबाजों की मदद करेंगी. वहीं भारत के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस पर कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे. हम देखना चाहते हैं कि हम इस पिच पर कितना स्कोर बना सकते हैं. रोहित और विराट लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए उन्हें इस गेम में आराम दिया गया है.

दोनों टीमें 

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स.

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TVको अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.