IND vs WI: टीम इंडिया में हो सकते हैं बड़े बदलाव? Shubman Gill नहीं करेंगे ओपनिंग! यहां देखें भारत की संभावित इलेवन

0

India vs West Indies: भारत का वेस्टइंडीज दौरा बुधवार से शुरू होने वाला है. जहां 12 जुलाई से विंडसर पार्क में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच होने जा रहा है. बता दें कि टीम इंडिया लंबे समय से वेस्टइंडीज पहुंची हुई है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम कुछ बदलाव कर सकती है. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में खेलते नजर आ सकते हैं.

रोहित और यशस्वी कर सकते हैं ओपनिंग

युवा यशस्वी जयसवाल पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. बता दें कि यशस्वी जयसवाल पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीम प्रबंधन पहले टेस्ट में उन पर भरोसा दिखा सकता है. वहीं तीसरे नंबर पर होनहार बल्लेबाज शुबमन गिल खेलते नजर आ सकते हैं.

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज देख रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में टीम ने केएस भरत को मौका दिया था लेकिन वह अब तक बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.

गेंदबाजी में मुकेश कर सकते हैं डेब्यू

टीम की गेंदबाजी लाइनअप की बात करें तो मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मुकेश कुमार को मौका दे सकती है. इसके अलावा स्पिन विभाग में रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन होंगे.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.