500वें मैच में ऐतिहासिक शतक के बाद सोशल मीडिया पर छाए King Kohli, दिग्गजों ने दी बधाई

0

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में कल (21 जुलाई) इतिहास बन गया.  टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच में 121 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उनकी इस पारी की मदद से सोशल मीडिया पर भी तबाही आ गई. दुनिया के तमाम पूर्व क्रिकेटर ने इस मौके पर किंग कोहली को बधाई संदेश भेजे. इसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया

बता दें कि अपनी इस ऐतिहासिक पारी के जरिए विराट कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं क्रिकेट के भगवान विराट की इस पारी से काफी खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी को इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाहिर करते हुए लिखा कि एक और दिन विराट कोहली का शतक. अच्छा खेला. इस पारी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपनी इंस्टाग्राम पर दिल का इमोजी डाला.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी बधाई

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी ट्विटर के जरिए कोहली को इस यादगार पारी के लिए बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘विराट कोहली को 500वें मैच में शतक लगाने के लिए बहुत-बहुत बधाई, खेल के प्रति आपका समर्पण वाकई बेजोड़ है.’

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 500वें मैच में King Kohli का शतक, तेंदुलकर समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे, देखें Video

राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं

इस ऐतिहासिक पारी पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट किया, ”विराट कोहली को उनके 29वें टेस्ट शतक के लिए बधाई. 500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में ऐसी उपलब्धि हासिल करना जश्न का एक बड़ा क्षण है. आपको सफलता मिले. वहीं विराट कोहली को उनके पूर्व साथियों ने भी बधाई दी. युवराज सिंह ने ट्वीट किया, “शानदार खेला किंग कोहली! शानदार माइलस्टोन मैन विराट कोहली.” वहीं शिखर धवन ने ट्वीट किया, ”विराट कोहली को हार्दिक बधाई.” इसके अलावा कई अन्य क्रिकेटरों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

मैच का हाल

मैच की बात करें तो भारत की पहली पारी 438 रनों पर समाप्त हुई है. टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई. जिसके बाद मेजबान वेस्टइंडीज टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. कैरेबियाई टीम फिलहाल 352 रनों से पीछे है और स्टंप्स तक क्रैग ब्रैथवेट और किर्क मैकेंजी क्रीज पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.