क्या भारतीय टीम जीतेगी ‘करो या मरो’ मैच या विंडीज रचेगी इतिहास? ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित XI?

0

IND vs WI 3rd T20:  भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच आज (8 अगस्त) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में तीसरा मैच भारत के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए यह मैच बेहद अहम है. अगर भारत यह मैच जीतने में कामयाब नहीं हुआ तो यह पहली बार होगा जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज हारेगा।

क्या यशस्वी जयसवाल को मिलेगा मौका?

गौरतलब है कि शुभमन गिल का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन गया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट तीसरे मैच में यशस्वी जयसवाल को मौका दे सकती है. टी20 सीरीज में भारत के ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन फीके रहे. टी20 में गिल और ईशान दोनों के शुरुआती ओवर में आउट होने से टीम को बेहतर शुरुआत नहीं मिल पा रही है. बता दें, ईशान किशन 2 मैचों में 33 रन और शुभमन गिल 2 मैचों में सिर्फ 10 रन ही बना सके.

सूर्यकुमार यादव भी हो रहे लगातार फैल

टी20 सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी अभी तक नहीं चल पाया है. मध्यक्रम के बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए भी यह मैच दबाव भरा होगा. सैमसन अब तक 2 मैचों में सिर्फ 19 रन ही बना सके हैं. हालांकि डेब्यू मैच और आखिरी मैच में तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की.

ये भी पढ़ें: मणिपुर मुद्दे पर संसद में गरजे सांसद गोगोई, अविश्वास मत पर बोले, मैं पीएम का मौन व्रत तोड़ना चाहता हूं

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ और ओबेद मैककॉय।

भारत: शुभमन गिल, इशान किशन/यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें: World Cup खेलने भारत आएगी Babar Azam की सेना, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.