IND vs SL ODI World Cup 2023: भारत ने विश्व कप मुंबई में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया. इस मैच में मोहम्मद शमी समेत और तेज गेंदबाजों की एक बार फिर से धारदार गेंदबाजी देखने को मिली है. मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजी धराशायी हो गई. शमी ने 5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाने का काम किया. इस धारदार और किफायती गेंदबाजी के साथ शमी ने पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिकॉर्ड तोड़ते ही मोहम्मद शमी बीच मैदान से ही कामेंट्री बॉक्स में बैठे हरभजन सिंह की ओर ईशारा करने लगे.
हरभजन सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें, इस मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री कर रहे थे. भारत की तरफ से हरभजन सिंह ने वनडे क्रिकेट में कुल 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. कल जब शमी ने श्रीलंका के खिलाफ फिर से 5 विकेट लिये. जिसके बाद उन्होंने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. शमी ने वनडे में कुल 4 बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसके बाद शमी ने गेंद को घुमाते हुए हरभजन सिंह की तरफ ईशारा किया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Noida Police की छापेमारी में फंसे Elvish Yadav, सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप, FIR दर्ज 5 गिरफ्तार
इस विश्वकप में शमी का प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर फैंस शमी के इस रिएक्शन पर खूब मजे ले रहे हैं. क्रिकेट फैंस तरह-तरह के फनी कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें, कि मोहम्मद शमी इस विश्वकप काफी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मोहम्मद शमी ने इस विश्व के सिर्फ 3 मुकाबले में 14 विकेट चटकाए हैं. वह भारत की ओर से इस विश्वकप सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra का BJP महिला सांसदों पर आरोप, बोलीं- मेरे चीर हरण पर खामोश रहने के लिए ‘थैंक्यू’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.