IND Vs SL: भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से दी करारी हार, बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाईनल में किया क्वालिफॉई

0

World Cup 2023, IND vs SL: भारत और श्रीलंका (World Cup 2023, IND vs SL) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच खेला गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिखे. दोनों ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को अंतिम टच दिया. जिसकी मदद से मैन इन ब्लू ने लंकाई टीम के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल कर लिया. मेहमान टीम की ओर से दिलशान मदुशंका ने 5 विकेट झटके, और वह सबसे सफल गेंदबाज रहे. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 302 रनों की करारी शिकस्त दी. श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. जबकि भारत सेमीफाइनल में क्वालिफॉई कर गया है.

फिसड्डी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी

359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की बल्लेबाजी बेहद फिसड्डी साबित हुई. श्रीलंका की तरफ से रजिथा ने सर्वाधिक 14 रन बनाए. जबकि एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्षणा ने 12-12 रनों की पारी खेली. जबकि श्रीलंका के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए. भारत की तरफ से गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके. जबकि रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला. इस विश्व कप में दूसरी बार 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला.

ये भी पढ़ें-  वानखेड़े स्टेडियम में तेंदुलकर की मूर्ति पर फैंस बोले- सचिन बोलकर स्मिथ का स्टैचू बनाया

कोहली, श्रेयस, गिल का धमाल

भारत को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में शुरूआती झटका लगा. जबकि इसके बाद विराट कोहली ने 88, शुभमन गिल ने 92 और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 6 छक्के लगाए. भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने आज फिर से दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया.

ये भी पढ़ें-   शराब नीति मामले में ईडी के सामने नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री ने दिया जवाब

देश और दुनिया की ख़बरों के लिए हमारे  यूट्यूब चैनल  ‘सौगंध टीवी ‘  को अभी सब्सक्राइब  करें।  आप हमें  फेसबुक , और  इंस्टाग्राम  पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.