IND Vs SA: ICC क्रिकेट विश्वकप 2023 में 37वां मुकाबला टूर्नामेंट की दो टॉपर टीमों के बीच होने वाला है. जी हां, ये दोनों टीमें हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका. यह मैच 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस टूर्नामेंट में अब तक की एकमात्र अजेय टीम है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैच खेल चुकी है. जिसमें 7 जीत के साथ 14 प्वाईंट्स लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर बनी हुई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका 7 मैचों में 6 जीत और 1 हार के साथ 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए चुनौती पेश कर पाना दक्षिण अफ्रीका के लिए आसान नहीं होने वाला है. यदि दक्षिण अफ्रीका इस मैच में जीत दर्ज करती है. तो वे टूर्नामेंट के सेमीफाईनल में क्वॉलिफॉई कर जाएगी. जबकि भारतीय टीम एक और जीत के साथ अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी. टीम इंडिया पहले सेमीफाईनल में क्वॉलिफाई कर चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के धुरंधर एक बार फिर से प्रोटियाज को धूल चटाने के लिए मैदान पर उतरने वाली है. ईडन गार्डन्स का मैदान भारत के लिए ऐतिहासिक मैदान माना जाता है. इस मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने वनडे कैरियर का सबसे बेस्ट स्कोर 264 रन बना चुके है.
जबरदस्त फॉर्म में टीम इंडिया
टीम इंडिया इस विश्वकप में बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. भारत के बल्लेबाजों ने 6 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की, जबकि पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया है. मौहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में अभी तक केवल 3 मैच खेले है. जिसमें वे दो मैचों में 5-5 विकेट ले चुके है. जबकि दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज और गेंदबाज भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है. लिहाजा, दोनों टीमों के बीच मुकाबला टक्कर का होने वाला है.
ये भी पढ़ें- Nepal में भूकंप से हाहाकार, अब तक 128 लोगों की मौत, राहत कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड्स
यदि दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो वनडे विश्वकप इतिहास में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 5 मैच खेले गए है. जिनमें भारत ने दो मैचों में जीत हासिल की है. जबकि दक्षिण अफ्रीका को तीन मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने जा रही है. लेकिन टीम इंडिया इस मैच में सबकी फेवरेट बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Team India को बड़ा झटका, Hardik Pandya वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ICC ने शेयर किया पोस्ट
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें
इस मैच में भारत की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव पर बल्लेबाजी में सबकी नजरें बनी रहने वाली है. जबकि गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर रहने वाला है. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक, हेनरी क्लासेन, एडेन मारक्रम, वॉन डेर डसेन और डेविड मिलर पर बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा. जबकि गेंदबाजी की कमान कागिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, मार्को यान्सन और केशव महाराज के हाथ में रहेगी.
ये भी पढ़ें- Russia-India डील से बढ़ी America की चिंता, जानिए क्या है भारत की वो डील?
मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम
यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा. यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद करती है. लेकिन स्पिन गेंदबाजी भी यहां पर कारगर साबित होती है. ऐसे में दोनों टीमों के पास स्पिन गेंदबाजों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. यदि ड्रीम टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो रोहित, शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, क्विंटन डी कॉक, हेनरी क्लासेन, वॉन डेर डसेन, मोहम्मद शमी, मार्को यान्सन, कुलदीप यादव, केशव महाराज और जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में शामिल कर सकते है.
ये भी पढ़ें- Manipur में फिर भड़की हिंसा, अलग राज्य की मांग, 10 कुकी विधायकों ने की बगावत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.