IND Vs SA 2nd Test: Bumrah की धारदार गेंदबाजी के आगे ढह गई अफ्रीका की दूसरी पारी, भारत को 79 रनों का लक्ष्य
IND Vs SA 2nd Test: भारत और अफ्रीका के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच (IND Vs SA 2nd Test) केपटाउन में खेला जा रहा है. जहां मेजबान टीम की दूसरी पारी 176 रन पर सिमट गई है. इसके साथ ही टीम इंडिया को यह मैच और सीरीज को 1-1 बराबर करने के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला है. भारत के ओर से मैच के दूसरे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते पूरी अफ्रीका टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मेजबान टीम के लिए एडेन मार्क्रम ने शतक जड़ा.
जसप्रीत बुमराह ने झटके 6 विकेट
दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ जसप्रित बुमराह रहे जिन्होंने नौवीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर छह विकेट है. दूसरी पारी से पहले पहली पारी में भी उनका जलवा देखने को मिला. पहली पारी में जहां बुमरा ने दो विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में बुमरा ने 61 रन देकर छह विकेट लिए.
That's a brilliant FIVE-WICKET HAUL for @Jaspritbumrah93 🔥🔥
His second at Newlands Cricket Ground and 9th overall.#SAvIND pic.twitter.com/Y6H4WKufoq
— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
केपटाउन में भारत की स्थिति मजबूत
बता दें कि केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 176 रन पर ढेर हो गई. एडेन मार्कराम ने 106 रनों की पारी खेली और इसकी बदौलत अफ्रीका को 78 रनों की बढ़त मिल गई. भारत के सामने अब जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें- NCP Leader Jitendra Awhad ने Shri Ram को बताया मांसाहारी, BJP ने किया तीखा पलटवार
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
ये भी पढ़ें- Jio की बढ़ी मुश्किलें, इंटरनेट स्पीड की इस प्लान में काफी आगे निकला Airtel, पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.