IND vs SA 2nd Test: कहर बरपाती भारतीय गेंदबाजी के सामने 55 रन पर ढेर अफ्रीका टीम, Siraj ने झटके 6 विकेट
IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 2nd Test) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. जहां साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 24 ओवर में ही खत्म हो गई. मैच के पहले घंटे में भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि अफ्रीकी टीम संभल ही नहीं पाई. मेजबान टीम महज 55 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए.
Siraj celebrates his five-wicket haul 🖐️ @StarSportsIndia
Tune in to #SAvIND 2nd Test LIVE NOW | Star Sports Network #Cricket pic.twitter.com/HMq19NelC9
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 3, 2024
कहर बरपाती गेंदबाज़ी के आगे अफ़्रीका ढेर
बता दें कि मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने बल्लेबाजी चुनी. लेकिन कहर बरपाती भारतीय गेंदबाजी के सामने उनके बल्लेबाजों की एक न चली और पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट हो गई. अफ़्रीकी टीम के लिए पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 15 रन था जो कीपर काइल वेरीन ने बनाया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने विस्फोटक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट और मुकेश कुमार-बुमराह ने 2-2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे Superstar Rajinikanth, इन हस्तियों को भी मिला निमंत्रण
मैच के लिए दोनों टीम
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जेन्सन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री S Jaishankar ने Pakistan-China पर दिया दो टूक जवाब, कहा- हमारी शर्तों पर होगी बातचीत!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.