IND vs SA 1st Test Weather Report: भारत और अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे के दिन सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतकर इतिहास रचने पर होगी. हालांकि पहले टेस्ट मैच (IND vs SA 1st Test Weather Report) में बारिश विलेन बन सकती है. पहले टेस्ट के दौरान आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और मौसम विभाग के मुताबिक पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
सेंचुरियन में बारिश खेल में डालेगी बाधा
दरअसल, Accuweather के मुताबिक, पहले टेस्ट (IND vs SA 1st Test) के पहले दिन बारिश की संभावना 75 फीसदी रहने वाली है. 26 दिसंबर को दोपहर के खेल में भारी बारिश होगी और पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. ऐसे में बारिश पहले दिन मैच का मजा किरकिरा कर सकती है.
दोनों टीम के आमने-सामने रिकॉर्ड
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA Test) के बीच अब तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 15 और दक्षिण अफ्रीका ने 17 मैच जीते हैं, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे. टीम इंडिया ने अब तक दक्षिण अफ्रीकी धरती पर 23 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने केवल चार मैच जीते हैं, जबकि मेजबान टीम ने 12 मैच जीते हैं, जबकि 7 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (उप कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्गी, डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, मार्को जानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), काइल वेरियेन, नांद्रे बर्जर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा.
ये भी पढ़ें- टेस्ट से पहले Rohit Sharma से पूछे गए वर्ल्ड कप से जुड़े मुश्किल सवाल, कप्तान ने कहा- सबको जवाब मिलेगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.