IND vs SA 1st Test: अफ्रीका की एकतरफा जीत से Team India को बड़ा नुकसान, अंक तालिका में धड़ाम से गिरा भारत

0

IND vs SA 1st Test:  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ भारत अंक तालिका में पहले स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st Test) पहले स्थान पर पहुंच गया है. पाकिस्तान अभी भी दूसरे स्थान पर है. इस हार के साथ भारत ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी हार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी हार झेलकर भारत ने अपना पहला शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है. भारतीय टीम इससे पहले कभी भी दक्षिण अफ्रीका से पारी और 32 रन से नहीं हारी है. इसके अलावा भारत 2011 के बाद पहली बार पारी से हारा है. 12 साल बाद भारत ने फिर शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया है.

10 साल बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की यह सबसे शर्मनाक हार है. रोहित की कप्तानी में आज तक भारत पारी से नहीं हारा था, लेकिन सेंचुरियन टेस्ट में ये रिकॉर्ड टूट गया है. इससे पहले भारत 2013 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि भारत को SENA देश से लगातार पांचवीं हार मिली है। SENA देशों से पिछले 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- Guna Bus Accident: गुना बस हादसे पर मुख्यमंत्री Mohan Yadav की कार्रवाई, अधिकारियों को हटाने का लिया फैसला

अंक तालिका में नीचे गिरा भारत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकतरफा हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल भी पूरी तरह से बदल दी है. जहां टीम इंडिया WTC अंक तालिका में पायदान से नीचे आ गया है. इस हार के साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया है.  सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया की हार से भारत अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं दक्षिण अफ्रीका को इससे काफी फायदा हुआ है. साउथ अफ्रीका सिर्फ एक जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर पहुंच गया है.

Image

ये भी पढ़ें- Congress Foundation Day पर Rahul Gandhi ने रैली को किया संबोधित, कहा- देश में चल रही है समानता की लड़ाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.