दूसरे टेस्ट के लिए Team India में शामिल हुआ ये तेज गेंदबाज, चयनकर्ता ने Shami को बताया फिट नहीं

0

IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 29 दिसंबर 2023 को मोहम्मद शमी के प्रतिस्थापन की घोषणा की. बीसीसीआई पुरुष चयन समिति ने मोहम्मद शमी के स्थान पर आवेश खान को चुना है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी 2024 तक केपटाउन में खेला जाएगा.

आवेश वनडे सीरीज में मैच विनर बने

बता दें कि आवेश खान सीमित ओवर से ही टीम इंडिया का हिस्सा हैं. अब चयन समिति ने उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी. वनडे सीरीज के पहले मैच में आवेश खान ने मैच विनर की भूमिका निभाई. उन्होंने 27 रन देकर चार विकेट लिये जिससे मेजबान टीम 27.3 ओवर में 116 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी. भारत ने यह लक्ष्य महज 17 ओवर में ही हासिल कर लिया था. यह तेज गेंदबाज अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं कर पाया है. उन्होंने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 9 विकेट और 19 टी20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं.

शमी की टेस्ट मैच वाली फिटनेस नहीं

बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते हुए शमी को टेस्ट टीम में जगह दी थी. हालांकि बयान में ये भी कहा गया कि मोहम्मद शमी का टेस्ट सीरीज में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी को फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया, जिसके चलते वह सीरीज से बाहर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-  AUS Vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान.

ये भी पढ़ें- Lalan Singh ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, Nitish Kumar को मिली पार्टी की कमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.