IND Vs SA 1st Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, देखें मैच की आखिरी 11
IND Vs SA 1st Test: भारत और अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. जहां टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. पहला टेस्ट (IND Vs SA 1st Test) बॉक्सिंग डे पर सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है. हालांकि, बारिश के कारण टॉस में थोड़ी देरी हुई लेकिन आखिरकार मैच शुरू होने वाला है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजर दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट जीतकर इतिहास रचने पर होगी. आइए जानते हैं कि दोनों टीमें इस मुकाबले पर कैसी नजर रख रही हैं.
🚨 Toss Update 🚨
South Africa have elected to bowl against #TeamIndia in the first #SAvIND Test.
Follow the Match ▶️ https://t.co/Zyd5kIcYso pic.twitter.com/LEz1tNBbbB
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
टॉस पर दोनों कप्तानों क्या कहा?
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने टॉस पर कहा, “हमारे सभी लड़के काफी हद तक फिट स्थिति में आ गए हैं. हमारे लिए इस मैच में चार तेज गेंदबाज खेल रहे हैं. भारत के खिलाफ उतरना हमेशा कठिन होता है, लेकिन हम अपनी तैयारी के साथ तैयार हैं.”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हम परिस्थितियों से भली-भांति परिचित हैं, हम यहां कई बार आ चुके हैं. हम जब भी यहां आते हैं, बड़ी उम्मीदें लेकर आते हैं. पिछले 2 दौरों में हम जीत के करीब थे. हम अपनी टीम को लेकर काफी आश्वस्त हैं. अच्छा करेंगे.”
मैच के लिए दोनों टीम
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (डब्ल्यू), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर.
ये भी पढ़ें- टेस्ट से पहले Rohit Sharma से पूछे गए वर्ल्ड कप से जुड़े मुश्किल सवाल, कप्तान ने कहा- सबको जवाब मिलेगा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं