“दिमाग में गूंजता है आपका नाम…” मैच से पहले Virat Kohli से मुलाकात पर बोले Haris Rauf
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज (2 सितंबर) एशिया कप का ग्रुप मैच कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाना है. आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, वहीं एशिया कप का शुरुआती मैच जीतकर पाकिस्तानी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है. इसी बीच दोनों टीमों के खिलाड़ी ने एक दूसरे से मुलाकात की है. जहां एक बार फिर भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के हारिस रऊफ के बीच अच्छी बातचीत देखने को मिली है. दोनों की इस मुलाकात की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
विराट की मुलाकात रउफ से हुई
बता दें कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तानी बल्लेबाज हारिस रऊफ से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि रऊफ विराट को देखकर मैदान पर दौड़ते हुए आते हैं और विराट उन्हें गले लगा लेते हैं. इस दौरान विराट रउफ से खूब बातें करते हैं. इस दौरान विराट ने रऊफ से पूछा, ‘बॉडी ठीक है?’ इस पर रऊफ कहते हैं, ‘हम इसे ठीक करने में लगे हुए हैं.’ इस दौरान रऊफ ने विराट से खूब मजाक भी किया. उन्होंने कहा, ‘आजकल मैं जहां से भी गुजरता हूं, सिर्फ विराट के नाम की गूंज सुनाई देती है. यह सुनकर विराट जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
Virat Kohli asked Haris Rauf about fitenss, body etc since 50 over cricket. Rauf said that he still remember MCG sixes. You can literally hear all the players talking.
Lovely friendly coverage from PCB.#INDvsPAK#AsiaCup2023pic.twitter.com/yzEAxqyTQz
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) September 1, 2023
ये भी पढ़ें- IND Vs PAK: मैच से पहले Wasim Akram ने दिया श्रीलंका से लेटेस्ट वेदर अपडेट, बोले- हल्की बारिश…!
बाबर और शाहीन से भी मुलाकात की
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच से पहले कई भारतीय सितारे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलते नजर आए. इस दौरान रोहित शर्मा की मुलाकात बाबर आजम से हुई तो वहीं विराट दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन अफरीदी से मिलते नजर आए. इस दौरान मोहम्मद सिराज और रऊफ एक-दूसरे से मिलते भी नजर आए.
ये भी पढ़ें- Karachi To Noida के बाद Bigg Boss में दिखेंगी Seema Haidar? Kapil Sharma Show से भी आया ऑफर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.