Pakistan के खिलाफ Kohli के आंकड़े डराने वाले, बाबर की सेना को अपने दम पर कर सकते हैं तबाह!

0

IND vs PAK, Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमें उत्साह से भरी हुई हैं. इस मैच को लेकर मैदान के बाहर का माहौल अभी से काफी गर्म हो गया है. इससे पहले कुछ आंकड़े भी सामने आने लगे हैं. इस मैच में टीम इंडिया की नजरें अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. मौजूदा वर्ल्ड कप में विराट ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. पहले दो मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं.

वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं कोहली

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन की पारी खेली थी. अब तीसरे मैच में पाकिस्तान टीम का सामना रन मशीन कोहली से होगा जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. जो बाबर आजम की सेना की टेंशन बढ़ा सकते हैं. पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट ने मेलबर्न के मैदान पर पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. फिर हाल ही में एशिया कप के दौरान उनका शतक भी शानदार रहा.

पाक के लिए घातक हैं किंग कोहली

विराट कोहली ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ कुल 625 रन बनाए हैं. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 55.17 की औसत से 662 रन बनाए हैं. उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए थे. वनडे वर्ल्ड कप के तीन मैचों में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 64 की औसत से 193 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा

विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड

किंग कोहली ने भारत के लिए अब तक 283 वनडे इंटरनेशनल मैच में  उन्होंने 271 पारियों में 13223 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 47 शतक और 68 अर्धशतक हैं. वनडे में उनका औसत 57.74 और स्ट्राइक रेट 93 से ज्यादा है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.