India-Pakistan मैच पर आतंकी हमले का खतरा, अहमदाबाद में 12 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

0

IND VS PAK: खालिस्तान के आतंकियों की तरफ से दी गई धमकी के बाद टीम इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था को करीब 4 गुना बढ़ा दिया गया है. गुरुवार की शाम भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के साथ अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नर्मदा होटल लाया गया. इस दौरान गुजरात पुलिस के एक DCP, एक SP, 4 PI, 5 PSI और 100 से अधिक पुलिस, सुरक्षाकर्मियों के अलावा BDDS और CISF के जवान तैनात रहे. विश्वकप में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है.

खालिस्तानी पन्नू ने दी धमकी

कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विश्वकप से पहले धमकी दी थी. आतंकी पन्नू ने करीब 15 दिन पहले एक ऑडियो क्लिप जारी करके कहा था, कि 5 अक्टूबर से भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंकवाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है. गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडों का सैलाब आएगा. पन्नू ने यह भी कहा, कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा. हालांकि, पन्नू ने अपने ऑडियो क्लिप में भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र नहीं किया था. लेकिन सुरक्षा एजंसियां खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है.

ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा

अहमदाबाद नो ड्रोन जोन घोषित

गुजरात पुलिस ने खिलाड़ियों सुरक्षा को देखते हुए 14 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर को नो-ड्रोन जोन घोषित किया है. गुजरात पुलिस की एडवाईजरी के मुताबिक, ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, संचालित विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंड ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे और पैराशूट उड़ाने पर पूर्णतया बैन लगा दिया है, हालांकि, ये प्रतिबंध सिर्फ 14 तारीख को ही लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.