Pakistan के खिलाफ मैच में खेलेंगे Shubman Gill, कप्तान Rohit Sharma ने प्रैस कांफ्रेंस में किया ऐलान

0

IND VS PAK: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए आईसीसी विश्व कप 2023 मैच के लिए शुभमन गिल की संभावित वापसी के संकेत दिए है. भारतीय कप्तान ने घरेलू मैदान पर मिलने वाले स्पोर्ट की बात को भी खारिज कर दिया. रोहित शर्मा ने कहा, कि टूर्नामेंट में शुरुआती दो मैच जीतकर दोनों टीमें प्रबल दावेदार के रूप में खेल में उतरेंगी. रोहित शर्मा ने आगे कहा, “मैं मनोवैज्ञानिक फायदे में विश्वास नहीं करता. अतीत में जो हुआ, वह अतीत है. हम आगामी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की सोच से मैदान पर उतरेंगे.

शुभमन गिल 99% उपलब्ध रहेंगे

शुक्रवार को अहमदाबाद में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित ने कहा, गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए 99% उपलब्ध हैं. गिल भारत के शीर्ष क्रम के भरोसेमंद एकदिवसीय बल्लेबाज है. डेंगू बुखार के कारण वह शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाये. और उनके टीम में शामिल होने की संभावना को देखते हुए इस महत्वपूर्ण गेम में मेन इन ब्लू को मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा

विश्वकप के आंकड़े भारत के पक्ष में

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के खिलाफ भारत सबका फेवरेट बना हुआ है. पाकिस्तान के खिलाफ सात वनडे विश्व कप मुकाबलों में सात जीत के साथ भारत पसंदीदा के रूप में खेल में उतरेगा. उम्मीद है कि अहमदाबाद में मेन इन ब्लू को घरेलू फायदा मिलेगा. लेकिन रोहित शर्मा ने खेल में किसी भी मनोवैज्ञानिक लाभ  को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.