India-Pakistan मैच से पहले पाक खिलाड़ियों से नाराज Shoaib Akhtar, Babar Azam को दे डाली नसीहत

0

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को विश्वकप का मुकाबला खेला जाएगा. पिछले मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. जबकि भारत ने अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया. श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के सामने जीतने के लिए 345 रनों का लक्ष्य था. पाकिस्तानी ने अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान के शतक की बदौलत 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सस्ते में पेवेलियन लौट गए. श्रीलंका के खिलाफ बाबर आजम महज 10 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तान औऱ नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में बाबर आजम महज 5 रन बनाकर पवैलियन लौट गए थे.

बाबर पर गुस्सा हुए शोएब अख्तर

बहरहाल, अब पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत मिली. लेकिन बाबर आजम के फॉर्म पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर का बयान सामने आया है. शोएब अख्तर ने कहा, कि बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप रहे. लेकिन हमने बाबर का विकल्प ढूंढ लिया है. शफीक अब्दुल्लाह बाबर आजम के बेहतर प्रतिस्थापन के रूप में उभरे है. बाबर पर बोलते हुए शोएब अख्तर ने कहा, कि वह एक महान खिलाड़ी है, और उनको आने वाले मैचों में रन बनाने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

बाबर से अच्छे फॉर्म की उम्मीद

पाकिस्तान का अगला मैच 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा, कि पाकिस्तान में सबको बाबर आजम से भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें है. ऐसे में बाबर को नंबर-1 बल्लेबाज साबित करने के लिए खुद को मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.