India-Pakistan क्रिकेट सीरीज को लेकर जका अशरफ का बयान, PCB चीफ बोले- क्रिकेट बोर्ड हैं तैयार
IND vs PAK Series: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई वर्षों से क्रिकेट द्विपक्षीय सीरीज बंद है. आईसीसी टूर्नामेंट्स को अगर छोड़ दें तो दोनों देशों के बीच कोई मुकाबला देखने को नहीं मिलता है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार हैं. पीसीबी अध्यक्ष ने कहा है कि PCB और BCCI को अपने-अपने देश की सरकारों से मंजूरी मिलने का इंतजार है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 11 सालों में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. दोनों देशो के बीच आखिरी बार जनवरी 2013 में टी20 और वनडे सीरीज खेला गया था.
PCB अध्यक्ष क्या बोले?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एक प्रेस वार्ता के दौरान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज को लेकर सकरात्मक जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि जहां तक भारत-पाकिस्तान सीरीज का सवाल है तो दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड एक दूसरे के साथ खेलने के लिए तैयार हैं. बस दोनों तरफ के सरकार से मंजूरी मिलने की देरी है. हालांकि जका अशरफ के इस बयान के बाद बीसीसीआई की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ महीने पहले ही भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज को लेकर अपना रूख स्पष्ट किया था. उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई यह तय कर चुका है कि जब तक बॉर्डर पर हमले और घुसपैठ खत्म नहीं हो जाती तब तक हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे.
ये भी पढ़ें- PDP चीफ Mehbooba Mufti बाल-बाल बचीं, अनंतनाग जाते समय गाड़ी का एक्सीटेंड
क्यों बंद हुआ दोनों देशों के बीच क्रिकेट
बता दें कि दोनों देशों के क्रिकेट बंद होने की वजह सरहदों पर तनाव है. दरअसल, दोनों देशों के बीच साल 2008 में हुए मुंबई धमाकों के बाद से ही तनाव है. इस आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच कई विभागों में संबंध टूट गए थे. दोनों देशों के बीच व्यापार तो प्रभावित हुआ ही था. साथ ही कला से लेकर खेल जगत पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ा था. पाकिस्तानी सिंगर्स और एक्टर्स जहां बॉलीवुड में बैन हो गए थे, वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के आईपीएल खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.