IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!

0

Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले शुक्रवार (8 सितंबर) टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. हाईवोल्टेज मैच से पहले भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका पहुंच गए हैं. दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया के यॉर्कर किंग के घर किलकारी गूंजी. उनकी पत्नी और टीवी प्रस्तोता संजना गणेशन ने एक बेटे को जन्म दिया. जिसके चलते स्टार खिलाड़ी कुछ देर के लिए घर लौट गए थे.

भारत-पाक मैच के लिए टीम से जुड़े बुमराह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह शुक्रवार को सुपर फोर मैच के आयोजन स्थल आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए टीम से जुड़ेंगे. बता दें कि बीते दिन खराब मौसम के कारण कोलंबो में भारतीय टीम का अभ्यास सत्र बाधित हो गया था, जिसके कारण टीम को इनडोर अभ्यास सत्र का सहारा लेना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया को आज दूसरे दिन इनडोर प्रैक्टिस करने पर मजबूर होना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Donald Trump संग Golf Course पर रंग जमाते दिखे MS Dhoni, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

पाक टीम के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि बुमराह ने अभी तक इस एशिया कप में गेंदबाजी नहीं की है. ऐसे में पाकिस्तान टीम की सीधी परीक्षा उनके लिए बड़ी चुनौती होगी. लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे बुमराह को पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने की जरूरत है. उन्होंने मेन इन ग्रीन के खिलाफ 48.75 के औसत और कुल 58.75 के औसत से छह एकदिवसीय मैच खेले हैं. जहां उन्होंने सिर्फ 4 विकेट लिए हैं जो इस फॉर्मेट में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनका सबसे खराब प्रदर्शन है.

ये भी पढ़ें-  Sara Tendulkar का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल, यूजर बोले- इस लुक के लिए अब शतक लगाएंगे Shubman Gill

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.