Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा सुपर फोर मैच खेला जाना है. यह मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला जाना है. वहीं, इस मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. यह मुकाबला बारिश की वजह से अगर रद्द हुआ तो इस मुकाबले को रिजर्व डे पर खेला जाएगा. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दिलचस्प बात यह है कि सुपर फोर में अन्य किसी भी मुकाबले के लिए ऐसा नहीं किया गया है.
कोलंबो में खेला जाना है मैच
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा. गौरतलब है कि इस मुकाबले में बारिश होने की संभावना 90 प्रतिशत बताई गई है. वहीं अगर मौसम साफ रहा तो मैच आसानी से अपने समय अनुसार हो जाएगा. अगर थोड़ी देर बारिश हुई या ओवर कटौती के साथ मैच पूरा हो सकेगा तो यह भी किया जा सकता है. परंतु ज्यादा बारिश होने पर मैच को रद्द कर दिया जाएगा, जिसके बाद मैच रिजर्व-डे पर आयोजित होगा.
ये भी पढ़ें- Donald Trump संग Golf Course पर रंग जमाते दिखे MS Dhoni, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
सुपर फोर में खेलने है तीन मैच
टीम इंडिया को सुपर फोर में तीन मैच खेलने होंगे. बता दें कि उसका पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है. वहीं दूसरा मैच श्रीलंका से है. यह मुकाबला 12 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है. इसके भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा जो की कोलंबो में 15 सितंबर को होगा. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.