IND vs PAK: Rohit Sharma वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने

0

IND vs PAK: भारत ने विश्वकप में पाकिस्तान को 8वीं बार फिर से विश्वकप में शिकस्त दी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  ने शनिवार, 14 अक्टूबर को आईसीसी विश्व कप 2023 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सनसनीखेज नाबाद अर्धशतक के साथ अपना शानदार फॉर्म को जारी रखा. भारतीय कप्तान ने अहमदाबाद में 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 गेंदों में अर्धशतक लगाया. अपनी पारी को जारी रखते हुए रोहित शर्मा 63 गेंदों पर 86 रन बनाकर आऊट हुए. जिसमें 6 चौके व 6 गगनचुबीं छक्के लगाए.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 191 रन पर आउट कर दिया. फिर रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर चौका लगाकर भारत को सनसनीखेज शुरुआत दी. और एकदिवसीय क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्के लगाए. वह इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. और अब 50 ओवर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों की सूची में केवल क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी से पीछे हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023, IND Vs PAK: महामुकाबले से पहले खिलाड़ियों ने बताई मैच की अहमियत, कोहली बोले- यादें हमेशा संजोकर रखूंगा

वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

इस सूची में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंच चुके है. उनसे ऊपर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने अपने वनडे कैरियर की 246 पारियों में 300 से ज्यादा छक्के लगाए है. वहीं, भारत की तरफ से विश्व चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वनडे कैरियर में 229 छक्के लगाए है. जो 5वें बल्लेबाज है.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.