IND VS PAK Preview: Pakistan के सामने India दिखाएगा दम, जानिए मैच से जुड़े दिलचस्प आंकड़े और ड्रीम टीम

0

IND VS PAK: ICC विश्वकप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला कल भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. कल 14 अक्टूबर को भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. विश्व क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान को सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमें माना जाता है. ये दोनों टीमें दुनिया के किसी भी कोने में मैच खेलती है. तो दर्शकों को रोमांस से भरपूर मुकाबला देखने को मिलता है. टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों की भौगोलिक परिस्थितियां बिल्कुल समान है. भारत ने इस विश्वकप में अब तक दो मुकाबले खेले है. जिसमें टीम इंडिया ने दोनों मैचों में  जबरदस्त जीत हासिल की है. जबकि पाकिस्तान भी अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करके जोश से लबरेज है. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज करके अपने उत्साह को सांतवे आसमान पर ले जाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी. तो आज हम इस विडियों में भारत पाकिस्तान क्रिकेट के जबरदस्त आंकड़े और ड्रीम टीम के फेवरेट खिलाड़ियों की जानकारी भी देने वाले है.

दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड्स

विश्वकप में दोनों टीमों की बात की जाए, तो भारत और पाकिस्तन ने एक दूसरे के खिलाफ विश्वकप में 7 मुकाबले खेले है… जिसमें भारत को सभी मैचों में एकतरफा जीत मिली है. यह मैच भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. ऐसे में भारत को घरेलू परिस्थितियों और दर्शकों का भरपूर सहयोग मिलेगा. वहीं ओवरऑल वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 134 आमने-सामने के मुकाबलों में भारत ने 73 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 56 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है, जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे है. पिछले महीने एशिया कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. और भारत ने 228 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी. उस मुकाबले में भारत के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक जड़े थे.

ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग

बाबर मैच में रच सकते है इतिहास

बाबर आजम इस मैच में इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े है… यदि बाबर इस मैच में शतक लगाते है. तो वह वनडे में सबसे तेज 20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. बाबर आजम ने 107 वनडे मैचों में 19 शतक लगाए है. वर्तमान में, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम यह रिकॉर्ड है. जो 108 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे. बाबर के पास इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है. बाबर आजम हाल ही में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे है. पिछले 5 वनडे मैचों में वह 50 रन की पारी भी नहीं खेल पाए है. ऐसे में पाकिस्तान के फैंस और टीम को अपने कप्तान से बेहतर पारी की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

कोहली करेंगे मैच में धमाल

पाकिस्तान के खिलाफ 15 एकदिवसीय मैचों में भारतीय रन मशीन विराट कोहली का बल्ला जबरदस्त आग उगलता है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 55.16 की जबरदस्त औसत से 662 रन बनाए हैं. जिसमें उनके कैरियर का उच्चतम एकदिवसीय स्कोर 182 रन भी पाकिस्तान के विरूध्द ही आया था. इसके अलावा विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन शतक भी लगाए है. विराट कोहली के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पाकिस्तानी गेंदबाजी काफी रास आती है. रोहित शर्मा ने अपने वनडे कैरियर में पाकिस्तान के खिलाफ 49.18 की औसत से 787 वनडे रन बनाए है. ऐसे में दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Humans Of Bombay की सीईओ करिश्मा मेहता को मिला बलात्कार और जान से मारने की धमकी, उद्यमी ने किया खुलासा

मुकाबले में इन खिलाड़ियों में रहेंगी नजरें

इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से दिग्गज खिलाड़ियों की टक्कर देखने को मिलेगी. भारत की तरफ से देखा जाए तो कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, के एल राहुल, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज पर सबकी नजरें बनी रहेंगी. जबकि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजरें बनी रहेंगी.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.