IND vs NZ Semifinal: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की तैयारियां जोरों पर हैं. भारतीय टीम का लक्ष्य लगातार 10वीं जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश करना होगा. दूसरी ओर, कीवी टीम 2019 की तरह सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश करने की कोशिश करेगी. नॉकआउट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बढ़ गया है. ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
क्या सेमीफाइनल में बदलेगी टीम?
भारतीय टीम के पास फिलहाल छठे गेंदबाज का कोई विकल्प नहीं है. हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद रोहित ने पंड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया. पंड्या और शार्दुल दोनों गेंदबाजी करते थे, उनके बाहर होने के बाद छठे गेंदबाज ने रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है. फिलहाल भारत के पास सिर्फ 5 गेंदबाज हैं. जिसमें मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ये बेहतर गेंदबाज हैं, लेकिन सवाल ये है कि अगर इनमें से किसी गेंदबाज की पिटाई हो जाए, या कोई चोटिल हो जाए, तो भारत के पास कोई छठा गेंदबाज नहीं है जो उन्हें कवर दे सके. ऐसे में क्या रोहित शर्मा सेमीफाइनल में प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे?
टीम से किसे हटाया जा सकता है?
बता दें कि सेमीफाइनल को देखते हुए टीम में बदलाव की संभावना बेहद कम है. टीम लीग स्टेज से लगातार जीत के साथ वापसी कर रही है. ऐसे में अनुभवी कप्तान होने के नाते रोहित शर्मा टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे. नीदरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी की. इसमें विराट कोहली सबसे आगे रहे. ऐसे में संभावना है कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते नजर आएंगे. हालांकि, अगर टीम में बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो रविचंद्रन अश्विन बेहतर विकल्प होंगे. सूर्यकुमार यादव की जगह अश्विन को लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- IND VS NZ के पहले सेमीफाइनल मैच से पहले कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, लाखों में बेचे जा रहे टिकट
बदलाव हुआ तो क्या होगा प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023, Semifinale Rules: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो कौन जाएगा फाइनल में? जानें नॉकआउट के ये नियम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.