IND vs NEP: Nepal के विरूध्द टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में आज यानी 4 सिंतम्बर को भारत और नेपाल के बीच मुकाबला होना है. टीम इंडिया ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल चुकी है. लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया. आज भी कैंडी का मौसम खराब रहने वाला है. ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि अगर टीम इंडिया और नेपाल के मैच में भी बारिश के कारण से रद्द हो गया तो क्या होगा? भारत को सुपर-4 में जगह पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना जरुरी है. वनडे क्रिकेट में ये इन दोनों टीमों की पहली टक्कर होगी.
भारत के लिए ये जीत जरुरी
बता दें कि एशिया कप के सुपर-4 में जगह पक्की करने के लिए जीतना जरुरी है. इस मुकाबले में नेपाल के मुकाबले टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. नेपाल भारत के सामने पहली बार खेलने जा रही है. पाकिस्तान के साथ वाला मैच भी रद्द हो गया था. बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया आसानी से जीत हासिल कर सकती है.
टॉस जीतकर भारत चुनी गेंदबाजी
वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यह मुकाबला कैंडी में खेला जा रहा है. बता दें कि टीम इंडिया ने ज्यादा बदलाव नहीं किए है. बुमराह की जगह मौहम्मद शमी को मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan में एक बार फिर मानवता शर्मसार, Vasundhara के सवाल पर क्यों सो रही है Gehlot सरकार?
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा ( कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा,हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें- Jailor के सफलता के बाद मालदीव में दिखी Tamannaah Bhatia, समंदर किनारे बिकनी पहने वीडियो वायरल
नेपाल की प्लेइंग XI
रोहित पौडेल (कप्तान),कुशल भुरतेल, भीम शर्की, सोमपाल कामी, आसिफ शेख (विकेटकीपर), गुलशन झा,संदीप लामिछाने, केसी करन, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, ललित राजबंशी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.