IND vs NEP: एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने अपना दूसरा मैच नेपाल के साथ खेला. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने एकतरफा जीत लिया. इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीतकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पहला मुकाबला भारत का पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की भेट चढ़ गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को बारिश की वजह से 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट मिला. इस टारगेट भारतीय टीम ने 20.1 ओवर में बिना विकेट खोए चेज कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 74 रन जबकि शुभमन गिल ने 67 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे
बारिश के चलते कम किया टारगेट
बता दें कि भारत और नेपाल के बीच हुए मुकाबले में बारिश ने कई बाधा डाली. आखिर में दूसरी इंनिंग में टीम इंडिया के लिए टारगेट को कम कर दिया गया. टीम इंडिया के लिए 23 ओवर में 145 रनों का लक्ष्य तय किया गया. इस मुकाबलों को टीम ने आसानी अपने नाम कर लिया.ओपनिंग टीम बल्लेबाजी करने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमनगिल ने बिना विकेट खोए ये मैच जीत लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली.
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”
जीत के बाद भी नाखुश रहे कप्तान रोहित
वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज कर भी नाखुश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद अपने दिए बयान में कहा कि वह अपनी पारी खुश नहीं, शुरु में कुछ घबराहट थी लेकिन एक बार नजर जमने के बाद में टीम को जीताना चाहता था. हिटमैन ने अपने फ्लिक शॉट पर कहा कि यह जानबूझकर नहीं खेला था. मैं उस बॉल पर फाइन के ऊपर रसे चिप करना चाहता था.लेकिन आज का बल्ले अच्छे होने की वजह से शॉट किसी दूसरी तरफ चला गया.
वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान
गौरतलब है कि इसी साल अक्टूबर वर्ल्ड कप 2023 होना है. इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें मालूम है कि वर्ल्डक कप हमारे 15 खिलाडी कौन होंगे. एशिया कप में हमें 2 मुकाबला में सही से तस्वीर नहीं मिलने वाली थी. लेकिन हमारी हमारी किस्मत रही कि दोनों मुकाबलों में से एक में बल्लेबाजी करने को मिली तो दूसरे में गेंदबाजी करने का मौका मिला. आगे उन्होंने कहा कि हमें एक टीम के रुप काफी काम करना है. कई खिलाड़ियों ने फिट होकर टीम में वापसी की हैं. हमारे टीम के गेंदबाजी आज ठीक रही लेकिन फील्डींग खराब रही.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”