IND vs IRE 2023: भारतीय टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे पर है जहां शुक्रवार (18 अगस्त) को टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. डीएलएस मेथड के तहत टीम 2 रन से जीत गई. इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं टीम इंडिया के उभरते सितारे तिलक वर्मा के लिए ये मैच बेहद खराब रहा. जहां उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.
पहले मैच में तिलक को मिला गोल्डन डक
टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने डीएलएस मेथड के तहत जीत हासिल की. सभी भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और आयरिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाया. हालांकि मैच में बारिश ने खलल डाला, जिसके चलते मैच में ओवर कम कर दिए गए. इसी बीच भारतीय टीम की पारी में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा.
दरअसल, भारतीय टीम के बैटिंग स्टार तिलक वर्मा इस मैच में ही गेंद पर क्रेग यंग का शिकार बन गए. इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से गोल्डन डक पर आउट होने वाले 28वें बल्लेबाज बने.
ये भी पढ़ें- Karan Sangwan के बाहर होने से बढ़ी सियासी हलचल, बातचीत में टीचर ने जताया दुख, बताई बड़ी वजह
सबसे ज्यादा गोल्डन डक पाने का रिकॉर्ड
बता दें, तिलक वर्मा से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 4 बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर के नाम भी 3-3 डक शामिल हैं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत दो-दो बार अपना खाता नहीं खोल सके. वहीं तिलक वर्मा, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, इशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, श्रीसंत, शार्दुल ठाकुर, दीपक हुडा, रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, मुनाफ पटेल, मनीष पांडे , मुरली विजय, पीयूष चावला, युवराज सिंह 1-1 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Ladakh की सड़कों पर Rahul Gandhi ने दोड़ाई KTM Bike, जन्मदिन के मौके पर किया पिता Rajiv को याद
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.