IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शुक्रवार को 2 टेस्ट मुकाबले के लिए टीम की घोषणा कर दी. बीसीसीआई ने इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. वहीं इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. इस टेस्ट सीरीज में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को बैठा दिया गया है.
युवा खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को टीम में गृह मिली है. वहीं इस टीम में ईशान को शामिल नहीं किया गया है. साथ ही युवा बल्लेबाज जयसवाल को भी इस टेस्ट सीरीज में मौका मिला है. वहीं टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. वहीं इस मुकाबले के लिए भी मोहम्मद शामी का नाम शामिल नही किया गया है. वहीं मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ही टीम में फिर से वापसी हुई है. दरअसल दोनो को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बैठाया गया है.
An action-packed Test series coming 🆙
Check out #TeamIndia's squad for the first two Tests against England 👌👌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vaP4JmVsGP
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024
ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal को फिर मिला ED का समन, पूछताछ के लिए इस तारीख को बुलाया
अनुभवी भी शामिल
वहीं इस टीम में आवेश खान और मुकेश कुमार को भी शामिल किया गया है. साथ ही अक्षर पटेल और कुलदीप भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहें. वहीं रविन्द्र जडेजा और रवि अश्विन भी इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहेंगे. बता दें 25 जनवरी से शुरू हो रहे 5 मैचों के इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने फिलहाल सिर्फ 2 मैचों के लिए टीम का एलान किया है.
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.
ये भी पढ़ें:- जब Sonia Gandhi को मंदिर में जाने की नही मिली थी इजाज़त, Rajiv Gandhi ने उठाए थे बड़े कदम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.