टीम इंडिया के लिए डेब्यू इनिंग में चमकी Satheesh Shubha, Jemimah Rodrigues, जड़े हैरतअंगेज अर्धशतक

0

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट मैच शुरू हो गया है. यह मैच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस टेस्ट (IND vs ENG Test) मैच में देश के लिए तीन महिला क्रिकेटरों ने डेब्यू किया है. पदार्पण करने वाली 3 में से 2 खिलाड़ियों ने अब तक हुई पहली पारी में करियर की शानदार शुरुआत की है.

सतीश शुभा और जेमिमा की फिफ्टी

अपने डेब्यू टेस्ट मैच (IND vs ENG Test) में सतीश शुभा (Satheesh Shubha) और जेमिमाह रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़े. शुभा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया है. उन्होंने अपने डेब्यू की इनिंग में 76 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली तो वहीं सीमित ओवरों की पेशेवर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज भी टेस्ट डेब्यू करते हुए अच्छी फॉर्म में नजर आईं. जेमिमा  ने पहले मैच में 99 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए.

कौन हैं महिला क्रिकेटर सतीश शुभा?

24 वर्षीय भारतीय महिला खिलाड़ी सतीश शुभा कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से ताल्लुक रखती हैं. घरेलू क्रिकेट में, वह कर्नाटक महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं, जबकि महिला आईपीएल में, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह बाएं हाथ की बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Pratap Simha? जिसके विजिटर पास के जरिए संसद में घुसे हमलावर, जानें हमले पर सांसद ने क्या कहा

मजबूत स्थिति में भारतीय टीम

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए फिलहाल भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है. टीम के लिए अब तक 3 बल्लेबाज ने पचास रन का आंकड़ा पार किया है. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन है. इसके अलावा यस्तिका भाटिया (65*) और दीप्ति शर्मा क्रीज पर हैं.

ये भी पढ़ें- Asim को मुस्लिम बताकर छोड़ भगवान की शरण में गईं Himanshi Khurana, फैंस बोले- इनका कोई धर्म नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.