IND vs ENG: भारत को मिली शानदार जीत, सीरीज पर किया कब्जा

0

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले को भारत ने अपने नाम कर लिया. यह मुकाबला रांची के स्टेडियम में खेला जा रहा था. भारत ने इस मुकाबले में जीत हासिल की. जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा भी कर लिया. भारत इस सीरीज में अब तक 1-3 से आगे चल रहा है. वही इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे ध्रुव जुरेल. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार पारियां खेली. इंग्लैंड की टीम को इस हार के बाद बड़ा झटका लगा है.

इंगलैंड ने जीता था टॉस

इस चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करनी आई इंग्लैंड की टीम ने पहले इनिंग में 353 रन बनाए थे. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज़ 305 रन पर ही सिमट गई थी. इंग्लैंड के लिए रूट ने शानदार पारी खेली थी, रूट ने 122 रनों की अहम पारी खेली थी. वहीं भारत के लिए यशस्वी जयसवाल और ध्रुव ने शानदार रन बरसाए थे.

ये भी पढ़ें:- Rakul Preet को शादी में मिला ख़ास तोहफा, अयोध्या से आया ये

भारत को मिली जीत

दूसरी बार बल्लेबाजी करनी उतरी इंग्लैंड की टीम महज़ 145 रनों पर ही सिमट गई थी. इस इनिंग में भारत के लिए अश्विन और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की थी. अश्विन ने पांच विकेट अपने नाम किए थे तो वही कुलदीप के नाम चार विकेट रहा था और एक विकेट जडेजा के नाम रहा था. वहीं उसके बाद बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट गवां कर 193 रन बनाए थे. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक के पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें:- NDA में शामिल हुई साउथ की ये पार्टी, क्या डीएमके के लिए आएगी मुसीबत?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.