IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने फिर से एक बार अपने बेहतरीन प्रदर्शन का मुज़ाहेरा किया. दरअसल धर्मशाला में चल रहे भारत इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 64 रनो से करारी शिकस्त मिली. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 259 रनों का पीछा किया. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम महज़ 195 रनों पर ही सिमट कर रह गई. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज इस पारी में टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया.
नही चला कोई भी बल्लेबाज
इंग्लैंड की टीम की ओर से मैच में जो रूठी मैदान पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. बाकी किसी भी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाज के सामने हाथ नहीं खोले गौरतलब हो की इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर्सन का दबदबा रहा. दूसरी पारी में इंग्लैंड के जो रूट ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं बात करें तो इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम की टॉप ऑर्डर बिल्कुल निराशाजनक रही. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें:- इंगलैंड के खिलाड़ियों से भिड़ गए गिल और सरफराज, जानिए मैदान में क्या हुआ
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
गौरतलब हो की दूसरी पारी में भारत के धाकड़ स्पिन गेंदबाज रवि अश्विन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अश्विन ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वही जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वही रविंद्र जडेजा ने एक विकेट अपने नाम किया. इस मुकाबले के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें:- सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म से पहले करण ने बढ़ाई एक्साइटमेट, वीडियो जारी कर कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.