IND vs ENG: इंग्लैंड ने जारी किया प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी पर होगी निगाह

0

IND vs ENG: लगातार दो मुकाबले में हार के बाद चौथे मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. बता दें चौथा मुकाबला रांची में खेला जाएगा. इसके लिए इंग्लैंड ने टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. इंग्लैंड की टीम ने घातक गेंदबाज मार्क वुड को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रखा गया है, उनके साथ ही स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

इनपर होगी निगाह

भारत और इंग्लैंड के बीच कल से चौथा मुकाबला शुरू होगा. इस चौथे टेस्ट मुकाबले में सब की नजर इंग्लैंड के घातक गेंदबाज शोएब बशीर पर टिकने वाली है, दरअसल कल रांची में होने वाले चौथे मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम ने शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. देखने वाली बात यह होगी कि क्या शोएब बशीर अपने घरेलू क्रिकेट की तरह यहां भी जलवा बिखेर पाते हैं या नहीं क्या वह अपने गेंदबाजी से इंग्लैंड को इस सीरीज में जीवित रख पाते हैं या नहीं.

किसे मिला मौका

वहीं अपनी लगातार खराब फार्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो को भी इंग्लैंड की टीम ने फिर से एक बार मौका दिया है. उन्होंने रांची में होने वाले टेस्ट सीरीज में जॉनी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. वही उनके साथ ही तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है, हालांकि लेग स्पिनर रेहान अहमद की टीम से छुट्टी हो गई है.

ये भी पढ़ें:- किसानों को मिलेगी बंपर खुशी, PM Modi जल्द ही किसानों को देंगे पैसे

ये है प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.

ये भी पढ़ें:- Pallavi Patel ने बताया किसके देंगी राज्यसभा में वोट, सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.