इतिहास रचने की कगार पर हैं Shubman Gill और Virat Kohli, बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ेंगे कई रिकॉर्ड
IND VS BAN: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक विश्व रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. क्योंकि वह विश्वकप 2023 से पहले मिडास टच में वापस आना चाहते हैं. गिल यदि आगामी 2 मैचों में 67 रन बनाते है. तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. भारत और बांग्लादेश वनडे विश्वकप इतिहास में पांचवीं बार एक-दूसरे के सामने होंगे. इस मैच में कई भारतीय इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कमर कस रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26000 रन बनाकर शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना चाहते हैं. वह इस उपलब्धि से महज 77 रन दूर हैं.
2023 में गिल का प्रदर्शन शानदार
शुभमन गिल 2023 में शानदार फॉर्म में हैं. वह 2023 में 50 ओवर के प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह अपने नाम 1246 रन बनाकर रन-स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष पर मौजूद हैं. इस साल अब तक किसी अन्य बल्लेबाज ने 1000 का स्कोर भी नहीं बनाया है. गिल अपने मिडास टच में वापसी के लिए प्रयासरत होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप मैच से पहले अपने आखिरी 7 मैचों में, गिल ने प्रारूप में दो शतक और तीन अर्द्धशतक बनाए.
ये भी पढ़ें- कैसे शुरू हुआ Kriti Sanon का फिल्मी करियर? घरवालों ने रखी थी अजीब शर्त
विराट कोहली भी इतिहास रचने की कगार पर
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26000 रन बनाकर शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने की कगार पर है. क्योंकि वह इस उपलब्धि से 77 रन दूर हैं. विराट कोहली इस विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रहे है. और इस विश्वकप के तीन मैचों में दो अर्धशतक जमा चुके है. और बांग्लादेश के खिलाफ पुणे की पिच पर भी उनसे बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें- Piyush Goyal ने इजरायल-फिलीस्तीन को लेकर Sharad Pawar पर बोला हमला, लिखा- ये बहुत परेशान करने वाला है…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.