Bangladesh के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट ने रचा इतिहास

0

IND Vs BAN: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए विश्वकप के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे कैरियर का 48वां शतक लगाया. विश्वकप में रन चेज करते हुए विराट कोहली ने अपने कैरियर का पहला शतक लगाया है. इसी के साथ विराट कोहली ने 6 साल के बाद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी की है. जब हार्दिक पांड्या क चोटिल होने के बाद विराट कोहली उनका ओवर पूरा करने के लिए गेंदबाजी करने के लिए उतरे. विराट कोहली ने विश्वकप में 8 साल के बाद शतक लगाया. विराट कोहली ने अपना पिछला विश्वकप शतक 2015 में लगाया था. इसी के साथ विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने है.

इतिहास रचेंगे शुभमन गिल

इसी के साथ यदि बात की जाए भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की. तो शुभमन गिल ने इस साल सितंबर और अक्टूबर लगातार दूसरे महीने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का खिताब अपने नाम किया है. शुभमन गिल अपने दो हजार एकदिवसीय रन पूरे करने की दहलीज पर खड़े है. बांग्लादेश के खिलाफ वह इस मुकाम पर पहुचंने से महज 14 रन पीछे रह गए. लेकिन उम्मीद है, आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शुभमन गिल यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. और वह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला को पीछे छोड़कर विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या हुए चोटिल

इस मैच में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए.. जिसमें हार्दिक को दांए पैर के टखने में चोट लगी. जिसके बाद टीम इंडिया के फिजियो उनका मैदान पर प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. स्कैन करने के बाद हार्दिक पांड्या को एनसीए बैंगलोर भेज दिया गया है. जहां के विशेषज्ञ चिकित्सक उनका ईलाज करेंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है, कि हार्दिक की चोट गंभीर नहीं है. लेकिन वह आगामी कुछ मैचों में मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.