IND VS BAN Preview: Bangladesh के सामने जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम

0

IND VS BAN: भारत और बांग्लादेश के विरूध्द कल 19 अक्टूबर को बड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. पुणे के ओपन स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन की उम्मीद है. भारत ने अपने इस विश्वकप अभियान की शुरूआत शानदार जीत के साथ की है. टीम इंडिया अभी तक इस विश्वकप में तीन मैच खेल चुकी है. और तीनों मैचों में भारतीय टीम को शानदार जीत हासिल हुई है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने अपने पिछले मैच में इतिहास को दोहराते हुए पाकिस्तान को अहमदाबाद में पटखनी दी है. वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश की बात की जाए, तो बांग्लादेश इस विश्वकप में महज अफगानिस्तान के विरूध्द एक मैच जीत पाई है. जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अंडरडॉग के रूप में सबको चौंकाने वाली बांग्लादेश से भारत को सावधान रहने की आवश्वयकता है.

आमने-सामने रिकॉर्ड्स

वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो भारत औऱ बांग्लादेश के खिलाफ काफी क्रिकेट मैच खेले जाते है. लेकिन विश्वकप में भारत औऱ बांग्लादेश के बीच अब तक 4 मैच खेले गए है. जिनमें से 3 में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. तो एक मैच में बांग्लादेश में टीम इंडिया को पटखनी दी थी. 2007 के विश्वकप में खेले गए उस मैच को भला कौन भूल सकता है. जिसमें पोर्ट ऑफ स्पेन में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बाद से टीम इंडिया ने विश्वकप में लगातार तीन बार बांग्लादेश को पटखनी दी है.

ये भी पढ़ें- त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी है. जिनपर इस मैच में सबकी नजरें बनी रहेंगी.. बात की जाए भारतीय टीम की तो कप्तान रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है. अब तक इस विश्वकप में एक शतक और एक अर्धशतक जमा चुके है. इसके अलावा रनमशीन विराट कोहली भी दो अर्धशतक लगा चुके है. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है. केएल राहुल ने भारत के लिए विश्वकप के पहले मैच में शानदार 97 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह पर भी नजरें टिकी रहेंगी. बांग्लादेश की बात की जाए लिट्टन दास, नजमुल शांतो, मुशफिकुर रहीम के अलावा शाकिब-अल-हसन, मेहदी हसन और तस्कीन अहमद भी बांग्लादेश के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकते है.

ये भी पढ़ें- Vivek Agnihotri ने National Film Awards के ग्रुप फोटो से Karan Johar को किया गायब, फैन्स ने पूछे सवाल

मैच परिस्थितियां और पिच रिपोर्ट

पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श मानी जाती है. इस मैदान पर अभी तक 7 वनडे मुकाबले हुए हैं. उसमें टीमों ने 8 बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. यहां वनडे मुकाबले में एक बार भी 225 से कम रन नहीं बने हैं. 2017 में इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 351 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. 2021 यहां भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे हुए थे और 5 बार 300 से ज्यादा रन बने थे. इससे साफ है. कि पुणे की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहने वाली है. जिससे गेंदबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें- Kajal Aggarwal ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर, यूजर्स ने दिए चौकाने वाले प्रतिक्रिया

ड्रीम टीम

इस मैच में ड्रीम इलेवन टीम की बात की जाए. तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, लिट्टन दास, मुशफिकुर रहीम, नजमुल शांतो के अलावा मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शाकिब-अल-हसन और तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ियों पर अपना दांव लगा सकते है. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और HOTSTAR पर दोपहर दो बजे से लाईव दिखाया जाएगा. ऐसे में इन खिलाड़ियों का प्रयोग करके आप अपनी ड्रीम टीम बना सकते है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.