Team India के आरोप से आहत हुईं बांग्लादेशी कप्तान Nigar Sultana, बोलीं- जीते नहीं तो अंपायरिंग खराब
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) महिला सीरीज मैच पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां बीते दिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को मैदान पर उनके अभद्र व्यवहार के लिए दो मैचों के लिए बैन कर दिया गया है. वहीं, इसी कड़ी में विरोधी कप्तान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अंपायरिंग का मुद्दा इसलिए उठाया गया क्योंकि भारत नहीं जीता.
निगार सुल्ताना ने लगाए कई आरोप
निगार सुल्ताना ने मैच पर हुए वाकिये पर अपनी राय देते हुए माना कि हरमनप्रीत ने भले आवेश में आकर ऐसा किया लेकिन ये वास्तव में गलत था. इसके साथ ही निगार ने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो मुझे बुरा नहीं लगता मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा ये सब मैच का एक पार्ट है लेकिन जिस बात ने मुझे वास्तव में निराश किया वह हरमनप्रीत का व्यवहार है वे भी उसकी (हरमन) ओर देखते हैं. उनके जैसी महान हस्ती हमारे साथ ऐसा कैसे कर सकती है, मुझे दुख और निराशा हुई.
ये भी पढ़ें: Viral Video: टेलीफोन ड्रेस पहनकर इंटरनेट पर छाईं Urfi Javed, देखने वालों के उड़े होश
भारत नहीं जीता इसलिए हुआ बवाल
निगार ने भारत के खराब अंपायरिंग के आरोप पर कहा, ‘इन्हीं अंपायरों ने टी-20 सीरीज में अंपायरिंग की थी, जिसे भारत ने जीता था. वास्तव में, ये भी बहुत करीबी श्रृंखला थी और मुझे लगता है कि हमें दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था और जीतना चाहिए था लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। लेकिन यहां बात वह नहीं है. मुद्दा ये है कि यहां भारत ने श्रृंखला नहीं जीती और वे परिणाम से निराश हैं. क्रिकेटरों के तौर पर हमें हमेशा अंपायर के फैसले को अंतिम मानकर उसका सम्मान करना और आगे बढ़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।