IND vs AUS WTC Final: 7 से 11 जून को WTC फाइनल, 28 मई को खत्म होगा IPL, कप्तान ने बताई कम गैप में बेहतर खेलनी की रणनीति
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC के फाइनल में पहुंच गई है. जिसका फाइनल 7 से 11 जून के बीच में खेला जाएगा. जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगा. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन क्या आईपीएल टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
IND vs AUS WTC Final: भारत ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ WTC के फाइनल में पहुंच गई है. जिसका फाइनल 7 से 11 जून में खेला जाएगा. जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मुकाबला करेगा. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कई खिलाड़ियों ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन क्या आईपीएल (IPL) टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
WTC में आईपीएल बनेगा बाधा?
31 मार्च से भारत में आईपीएल (IPL) शुरु होने जा रहा है. सभी खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में वयस्त होंगे. वहीं दोनों टूर्नामेंट के बीच मात्र 11 दिन का गैप है. 2 साल कोरोना गैप के बाद पहली बार आईपीएल (IPL) अपने मूल प्रारुप में खेला जाएगा. इस दौरान खिलाड़ियों को लंबी यात्रा भी करनी होगी. आपको बता दें कि सिर्फ टेस्ट खिलाड़ियों में केवल चेतेश्वर पुजारा ही आईपीएल (IPL) का हिस्सा नहीं हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या आईपीएल भारत की तैयारियों पर क्या भारी पड़ेगा.
कप्तान ने ये बनाया प्लान
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि 21 मई के आसपास छह टीमें आईपीएल (IPL) प्ले ऑफ (IPL Playoff) की दौड़ से बाहर हो जाएंगी. जिसके बाद जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे वे जल्द से जल्द ब्रिटेन पहुंचेंगे. साथ ही दो सप्ताह के कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे. इसी के कप्तान (Rohit Sharma) के कहा कि वे तेज गेंदबाजों को कुछ लाल ड्यूक गेंदें भेजेंगे. जिससे समय मिलने पर वे इससे गेंदबाजी कर सकें. लेकिन ये खिलाड़ी पर निर्भर करेगा. कप्तान ने ये भी कहा कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (RCB), मोहम्मद शमी (Gujrat Titans) और उमेश यादव (KKR) के कार्यभार पर नजर रखी जाएगी. क्योंकि ये बहुत ही महत्वपूर्ण है. आपको बता दें कि इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से क्रिकेट खेला जाता है. वहीं भारत में एसजी और ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल होता है.