IND vs AUS Weather Report: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच कल यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. भारत ने अब तक खेले गए 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है. ऐसे में अगर भारत यह मैच जीतता है तो वह इस टी20 सीरीज पर कब्जा कर लेगा. आइए आपको बताते हैं कि इस मैच (IND vs AUS Weather Report) में बारिश की क्या संभावना है. क्या कहता है मौसम विभाग, क्या बारिश के कारण बाधित हो सकता है मैच?
भारत के लिए क्यों अहम है जीत?
चौथा टी20 मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगा. अगर ऑस्ट्रेलिया अगला मैच जीत जाता है तो करो या मरो वाले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा, क्योंकि यह भारत की असली टीम नहीं है, इसमें कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. ऐसे में दोनों में से कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि यह मैच बारिश के कारण रद्द हो.
ये भी पढ़ें- South Africa के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Sanju Samson का नाम नहीं, फैंस ने लगाई चयनकर्ता की क्लास
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग ने बताया है कि इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 1 दिसंबर को रायपुर में शाम को कोहरा छाए रहने की संभावना है. खेल के दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग ने फैंस को राहत देने का काम किया है. विभाग ने कहा कि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन मैच शुरू होने से पहले बारिश दस्तक दे सकती है. ऐसे में फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, फैंस मैच का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Saudi Arabia में नौकरी पाना मुश्किल, वर्किंग वीजा के बदले नियम, भारतीयों के लिए बुरी खबर!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.