Kohli-Rohit की गैरमौजूदगी में भी Team India को हराना चुनौतीपूर्ण, कप्तान Cummins ने दिया बड़ा बयान
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेन इन ब्लू एक अच्छी टीम है. बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. जहां मैच से पहले कमिंस ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार साझा किए. उन्होंने मेजबान टीम की प्रशंसा की और कहा कि चाहे वे कोई भी अंतिम ग्यारह रखें, मेन इन ब्लू हमेशा एक अच्छी टीम है.
कमिंस ने की टीम इंडिया की सराहना
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने यह भी कहा कि आगामी वनडे सीरीज में भारत को फायदा मिलेगा क्योंकि वे इसकी मेजबानी करेंगे. कमिंस ने आगे कहा कि वे वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले श्रृंखला जीतने के लिए उत्सुक होंगे. तेज गेंदबाज ने कहा, “भारत वास्तव में एक अच्छी टीम है, चाहे वे किसी को भी उतारें और यह स्पष्ट रूप से उनकी घरेलू स्थिति है जहां हमें वास्तव में अच्छा खेलना और जीतना होगा, क्योंकि यह विश्व कप के लिहाज से हमारे लिए मददगार साबित होगा.
ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे
दोनों टीमों का हालिया फॉर्म
दोनों टीमों की हालिया फॉर्म की बात करें तो, भारत एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आ रहा है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला 3-2 से हारकर आ रही है. बता दें कि इस सीरीज के पहले दो मैच में कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली नहीं खेलेंगे. जिस पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने बयान दिया. हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में वे वापसी करेंगे. 36 वर्षीय भारतीय कप्तान की अनुपस्थिति में, केएल राहुल पहले दो मैचों में मेन इन ब्लू टीम का नेतृत्व करेंगे, और रवींद्र जडेजा उप-कप्तान होंगे.
ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं