IND VS AUS: दूसरे वनडे में Team India ने कगारूओं को 99 रनों से रौंदा, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
IND VS AUS, 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND VS AUS) में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 400 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन बारिश के कारण डकवर्थ लुईस के तहत लक्ष्य 33 ओवर में 317 रन कर दिया गया. इसके बावजूद मेहमान टीम के पास इसका कोई जवाब नहीं था. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर नियंत्रण बनाए रखा, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 217 रन पर सिमट गई. कंगारू टीम के लिए ऑलराउंडर सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली.
That's that from the 2nd ODI.
Jadeja cleans up Sean Abbott as Australia are all out for 217 runs in in 28.2 overs.#TeamIndia take an unassailable lead of 2-0.#INDvAUS pic.twitter.com/LawVWu2JI8
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
भारतीय स्पिनर्स के आगे ऑस्ट्रेलिया चित
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई. जहां पारी के दूसरे ही ओवर में उसे मैथ्यू शॉर्ट (9) और कप्तान स्टीव स्मिथ (0) के रूप में दो बड़े झटके लगे. इसके बाद लाबुशेन (27) और वॉर्नर (53) के बीच छोटी साझेदारी हुई लेकिन लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे रवि अश्विन की शानदार गेंदबाजी के चलते दोनों एक के बाद एक आउट हो गए. ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां से उबर नहीं पाई, हालांकि अंत में ऑलराउंडर सीन एबॉट (54) ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. जिसके चलते पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 217 रन पर सिमट गई और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 99 रनों से जीत लिया.
भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल किया. उन्होंने 6 ओवर में 25 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अश्विन के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को 2, लेफ्ट आर्म स्पिनर रविन्द्र जड़ेजा को 3 विकेट मिले और मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला.
गिल-अय्यर के शतकों ने बांधा समां
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़े. गिल ने जहां 97 गेंदों में 104 रन बनाए तो वहीं अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ी वापसी की लेकिन कप्तान राहुल और सूर्यकुमार यादव भी पीछे नहीं रहे, दोनों तूफानी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. राहुल ने 38 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जबकि सूर्या ने 37 गेंदों में 72 रनों की लाजवाब पारी खेली. जिसके दम पर टीम ने 400 रन का लक्ष्य खड़ा किया था.
ये भी पढ़ें- IND VS AUS: गिल-अय्यर के शतकों ने तोड़ी कंगारू गेंदबाजी की कमर, दिया 400 रनों का लक्ष्य
कैमरून ग्रीन ने लुटाए 103 रन
दूसरे वनडे में भी मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही. टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कैमरून ग्रीन रहे जिन्होंने 2 विकेट लिए जबकि इन दो विकेटों के लिए उन्हें करीब 103 रन देने पड़े. उनके अलावा टीम के होनहार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सिर्फ एक विकेट ले सके. वहीं सीन एबॉट और जेम्पा को भी सिर्फ 1-1 विकेट ही मिले.
ये भी पढ़ें- Pakistan ने UNGA में अलापा कश्मीर का राग, भारत बोला- आतंकियों को पनाह देने वाला देश, कुछ न बोले
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.