सीरीज का चौथा मैच जीत Team India ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, Pakistan टीम को छोड़ा पीछे

0

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है. टीम इंडिया ने ये उपलब्धि कल (1 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चौथे मैच में हासिल की. भारतीय टीम ने यह मैच 20 रन से जीतकर 5 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत के मामले में सबसे आगे आ गई है. इस मामले में उसने पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है.

रायपुर में भारत की शानदार जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने रायपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने चौथे मैच में 20 रनों से जीत हासिल की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कंगारू टीम पार नहीं कर पाई और निर्धारित 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी. और 20 रनों से मैच हार गई. मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह (46) ने बनाए, जबकि ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 37 रन और जितेश शर्मा ने 35 रनों की तेज पारी खेली. गेंदबाजी में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें- Georgia Meloni के #Melodi कैप्शन ने इंटरनेट पर लाई सुनामी, PM Modi को बताया अच्छा दोस्त

टी20 इंटरनेशनल में भारत सबसे सफल टीम

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की सीरीज में न सिर्फ 3-1 की बढ़त बनाई, बल्कि इस फॉर्मेट में अपनी 136वीं जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया. भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2006 में टी20 मैचों में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक भारत करीब 213 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका है. जिसमें भारत ने 136 मैच जीते हैं. जबकि 67 मैचों में भारत को हार मिली है. दूसरे स्थान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है जिसने 135 मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup में लगाया रनों का अंबार फिर भी IPL 2024 Auction में नहीं बिकेगा ये खिलाड़ी, दिया बड़ा बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.