IND VS AUS: गिल-अय्यर के शतकों ने तोड़ी कंगारू गेंदबाजी की कमर, दिया 400 रनों का लक्ष्य
IND VS AUS, 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND VS AUS) का दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जा रहा है. जहां टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. भारत की तरफ से ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शतक जड़े. वहीं अंत में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने भी टीम के लिए शानदार अर्द्धशतक लगाए.
टीम इंडिया की जानदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का विकेट जल्दी खो दिया. जिसके बाद श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल का साथ देने आए, दोनों ने तुरंत अपनी नजरें जमाईं और शानदार शतक जड़ दिया. गिल (Shubman Gill) ने जहां 97 गेंदों में 104 रन बनाए तो वहीं अय्यर (Shreyas Iyer) ने 90 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 200 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ी वापसी की लेकिन कप्तान राहुल और सूर्यकुमार यादव भी पीछे नहीं रहे, दोनों तूफानी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. राहुल ने 38 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जबकि सूर्या ने 37 गेंदों में 72 रनों की लाजवाब पारी खेली. जिसके दम पर टीम ने 400 रन का लक्ष्य खड़ा किया.
Innings break!#TeamIndia post 399/5, their highest total in ODIs against Australia 👏👏
💯s from Shreyas Iyer & Shubman Gill
72* from Suryakumar Yadav
52 from Captain KL RahulScorecard ▶️ https://t.co/OeTiga5wzy#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jx0UbtB13r
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
ये भी पढ़ें- Rajasthan में मोदी सरकार पर गरजे Rahul Gandhi, कहा- अंत में बदला विशेष सत्र का मुद्दा
ऑस्ट्रेलिया की खराब गेंदबाजी
दूसरे वनडे (IND VS AUS) में भी मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही. टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कैमरून ग्रीन रहे जिन्होंने 2 विकेट लिए जबकि इन दो विकेटों के लिए उन्हें करीब 103 रन देने पड़े. उनके अलावा टीम के होनहार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सिर्फ एक विकेट ले सके. वहीं सीन एबॉट और जेम्पा को भी सिर्फ 1-1 विकेट ही मिले.
दूसरे वनडे के दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें- Pakistan ने UNGA में अलापा कश्मीर का राग, भारत बोला- आतंकियों को पनाह देने वाला देश, कुछ न बोले
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.