IND vs AUS Preview: ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत का चेन्नई चैलेंज, जानें मैच से जुड़े आंकड़े और ड्रीम टीम

0

World Cup 2023 IND vs AUS Preview: क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है. जहां भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान पैट कमिंस आमने-सामने होंगे. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा और चुनौतीपूर्ण मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारत के दोनों वॉर्मअप मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम किस मोमेंटम के साथ अपने अभियान की शुरुआत करती है. चलिए आपको इस मुकाबले से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग और महत्वपूर्ण आंकड़े आपके सामने रखते हैं इसके साथ ही अगर आप फेंटेसी खेल के दीवाने हैं तो ड्रीम इलेवन में किस खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं. ये भी आपको इस विडियो के माध्यम से जानने को मिलेगा.

दोनों टीम की मजबूती

खबर है कि टीम इंडिया के पहले मैच में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन से नदारद दिख सकते हैं. उन्हें डेंगू की शिकायत है हालांकि टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. ऐसे में गिल की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. टीम इंडिया गिल की जगह सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन के साथ जा सकती है.

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने दोनों वॉर्मअप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और पूरी टीम अच्छी लय में नजर आ रही है. कप्तान कमिंस की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, सलामी बल्लेनाज डेविड वार्नर ने अपनी खोई हुई फॉर्म प्राप्त कर चुके हैं. दोनों टीमों की आमने-सामने रिकॉर्ड की बात करें तो भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे साल 1980 में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच अब तक 149 वनडे खेले गए हैं. जिनमें 56 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है तो वहीं 83 मैचों ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है. साथ ही 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.

किन खिलाड़ियों पर होगी नजर?

इसके अलावा चेन्नई में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तरफ नजर घुमाएं तो टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में 3 वनडे खेले हैं, जिसमें से 2 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 1 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है. ऐसे में इस मुकाबले में जिन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजरे होंगी में केएल राहुल का नाम सबसे ऊपर आता है. क्योंकी पिछले 7 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 76 की उम्दा औसत के साथ 305 रन बनाए हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने पिछले 10 मुकाबलों में 56.13 की औसत से 449 रन बनाएं. गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच के लिए सभी की निगाहें टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव पर होने वाली है. कुलदीप ने पिछले 7 मैच में 4.14 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट झटके हैं. साथ ही मोहम्मद सिराज के नाम भी पिछले 6 मैच में 11 विकेट हैं. कंगारूओं के लिए इस मैच में एडम जैम्पा अहम कड़ी साबित हो सकते हैं जिन्होंने पिछले 8 मुकाबलों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें- Odisha CM ने हॉकी स्टार Amit Rohidas को दिया बड़ा तोहफा, 1.5 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा

ये हो सकती है आपकी ड्रीम टीम

फेंटेसी क्रिकेट के शौक़ीन हैं तो आप हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन को अपनी टीम बना सकते हैं. जिसमें विकेटकीपर के रोल में केएल राहुल को आप बिना सोचे उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं. बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली आपके कप्तानी विकल्प होंगे उनके साथ रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को आपको अपनी टीम में जरुर जोड़ना चाहिए. ऑलराउंडर्स में रविंद्र जडेजा और ग्लेन मैक्सवेल पर दांव खेल सकते हैं. गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा का टीम में होना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra का ससुराल में हुआ खास स्वागत, मजेदार गेम्स के साथ निभाई गईं रस्में; वीडियो आया सामने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.