बरकरार रहेगी Team India की बादशाहत, Michael Vaughan ने प्रदर्शन देख बाकी टीमों को किया अलर्ट!

0

Michael Vaughan Prediction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भारत के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर वॉन ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है जहां वह बाकी टीमों को सतर्क रहने को कह रहे हैं. इसके साथ ही पूर्व कप्तान ने भारत को इस विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार भी बता दिया है. आइये जानते है आखिर क्या पूरा मामला.

माइकल वॉन की भविष्यवाणी

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 399 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में अपनी धारदार गेंदबाजी से कंगारुओं को चौंका दिया. उनके इस प्रदर्शन को देखकर इंग्लिश कप्तान वॉन भारतीय टीम के प्रशंसक बन गए. उन्होंने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा, “बिल्कुल स्पष्ट है… जो भी भारत को हराएगा, वह विश्व कप जीतेगा… भारतीय पिचों पर भारत के पास शानदार बल्लेबाजी क्रम है, साथ ही उनके पास गेंदबाजी के सभी विकल्प उपलब्ध हैं.”

ये भी पढ़ें- एक दूजे के हुए Parineeti-Raghav, शाही शादी की तस्वीरें शेयर कर जताया एक-दूसरे के प्रति प्यार

कायम रहेगी इंडिया की बादशाहत

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहला वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम पहली बार वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची थी. इस दौरान उनकी रैंकिंग में 115 रेटिंग अंक हो गए, जबकि दूसरे वनडे में 99 रन की ऐतिहासिक जीत से भारत के रेटिंग अंक बढ़ गए हैं. टीम इंडिया अब रेटिंग प्वाइंट के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल गई है. भारतीय टीम के अंक अब 115 से बढ़कर 117 हो गए हैं. इसका मतलब है कि टीम इंडिया आगामी विश्व कप में नंबर एक के रूप में प्रवेश करने जा रही है.

ये भी पढ़ें- IND VS AUS: दूसरे वनडे में Team India ने कगारूओं को 99 रनों से रौंदासीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.