IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
World Cup 2023, IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला जिसका दुनिया भर के करोड़ों फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कुछ ही मिनटों में शुरू होने वाला है. जहां फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच (World Cup 2023, IND vs AUS) का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों (IND vs AUS) की नजरें विश्व विजेता बनने पर होंगी. मैच के लिए अपनी टीम को चीयर करने के लिए दुनिया भर से क्रिकेट प्रेमी यहां पहुंचे हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होगा.
Australia won the toss and opted to bowl in the #CWC23 final 🏏
Who will take the trophy home after seven weeks of exciting cricket ❓#INDvAUS 📝: https://t.co/nUQ2tVaQzs pic.twitter.com/HjNsRDfAym
— ICC (@ICC) November 19, 2023
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस पर कहा कि विकेट सूखा लग रहा है. ओस एक कारक है. इस पर बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर होगा. वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि मैं पहले बल्लेबाजी करता. पिच अच्छी लग रही है, बड़ा खेल, बोर्ड पर रन लगाना बेहतर होगा. फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है. हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: फाइनल से पहले Team India के खेमे में खलबली, SuryaKumar करेंगे Australia के खिलाफ कप्तानी!
फाइनल मैच के लिए दोनों टिमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.