IND VS AUS: वनडे सीरीज से पहले Australia को दोहरा झटका, ऑलराउंडर Maxwell और Starc टीम से बाहर

0

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच कल मोहाली में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए एक बुरी खबर है. जहां टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. खबर है कि तेज गेंदबाज स्टार्क अभी तक चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. जिसके चलते टीम प्रबंधन ने आगामी विश्व कप को देखते हुए उन्हें आराम दिया है. बता दें कि मिचेल स्टार्क पिछले दोनों वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

पहले वनडे में चोटिल कमिंस की वापसी

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी पूरी तरह से फिट हो गए हैं. चोट से बाहर आकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां कमिंस ने कहा, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और कलाई पूरी तरह से ठीक हो गई है. मुझे लगता है कि मैं तीनों मैच खेलूंगा. स्टार्क कल नहीं खेलेंगे. उम्मीद है कि वह अगले मैचों में हिस्सा लेंगे. यही बात मैक्सवेल के साथ भी है. हम विश्व कप से पहले टीम को संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्टीव स्मिथ को लेकर भी अपडेट दिया. कमिंस ने कहा, वह पूरी तरह ठीक हैं और कल खेलेंगे. उनकी कलाई में दिक्कत थी. लेकिन अब वह 100 फीसदी ठीक हैं.

ये भी पढ़ें- सारी दुनिया का बोझ उठाने के बाद भी Rahul हुए ट्रोल, लोग बोले- ऐसी बेवकूफी सिर्फ वो ही कर सकते थे

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीमें

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट. स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा.

ये भी पढ़ें- दोबारा भारत दौरे पर आने वाले हैं President Joe Biden, PM Modi ने दिया न्योता, अमेरिकी राजदूत ने बताई वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.