तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, दो इनफॉर्म खिलाड़ी टीम से बाहर
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के विरूध्द तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर1.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला के तीसरे वनडे से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, ओपनर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर टीम में अंतिम 11 का हिस्सा नहीं होंगे।
इन खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया
हालांकि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या सीरीज के पहले 2 वनडे मैचों में भी भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. लेकिन ऐसा माना जा रहा है, कि राजकोट वनडे मैच ये खिलाड़ी टीम में वापसी करने वाले है. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के अलावा ओपनर शुभमन गिल मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं होंगे. शुभमन गिल ने इंदौर वनडे में शानदार शतक बनाया था. जबकि मोहाली में शमी ने 5 विकेट हासिल किया था। इस मैच में शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े थे.
ये भी पढ़ें- Babar Azam ने सैलरी न मिलने पर मीडिया को सुनाई आपबीती, कहा- कोशिश करता हूं कि दबाव न डालूं
राजकोट में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा वनडे
हार्दिक पांड्या के साथ-साथ शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल का टीम में नहीं होना भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट इस खिलाड़ियों को आराम देना चाहता है। 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के बाद तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने उतरेगी. टीम इंडिया के खिलाड़ी अजेय रहकर विश्वकप में एंट्री करने के की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें- फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस में Rubina Dilaik ने दिखाया उभरा बेबी बंप, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.