IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने Team India को दिया 277 रनों का लक्ष्य; Shami ने खोला वनडे करियर का दूसरा पंजा

0

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. मेहमान टीम ने भारतीय टीम के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे जिन्होंने वनडे करियर का अपना दूसरा पंजा खोला.

ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती बल्लेबाजी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जहां टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श (4) पारी की चौथी गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ ने वॉर्नर के साथ अच्छी साझेदारी की. वॉर्नर ने अर्धशतक लगाया और 53 गेंदों में 52 रन बनाए जबकि स्मिथ (41) को शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन (39), ग्रीन (31) और विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लिश ने 45 रनों का योगदान दिया. अंत में मार्कस स्टोइनिस (29) और कप्तान कमिंस (21) ने भी अच्छा खेल दिखाया, जिससे टीम ने 276 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें- “ओ उग्रवादी.. ओ आतंकवादी…”, Ramesh Bidhuri के विवादित बयान पर गर्माई सियासत की भट्ठी, विपक्ष ने दागे गोले

मोहम्मद शमी ने खोला पंजा

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया.  बता दें कि यह शमी के वनडे करियर का दूसरा पंजा है. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. शमी के अलावा बुमराह, अश्विन और जड़ेजा को 1-1 विकेट मिला.  साथ ही शार्दुल ठाकुर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 78 रन देकर कोई सफलता हासिल नहीं की.

ये भी पढ़ें-  आतंकियों को पनाह देने वाले Justin Trudeau की कुर्सी खतरे में, सर्वे में विपक्षी दल के नेता आगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.