World Cup 2023 से पहले Australia ने India को रौंदा, सीरीज के आखिरी मैच में दी 66 रन की बड़ी हार

0

IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत को 66 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत की क्लीन स्वीप की उम्मीदों पर पानी फेर दिया हालाकिं टीम ने 2-1 से श्रृंखला (IND vs AUS 3rd ODI) अपने नाम कर ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा. जो बाद में टीम इंडिया के लिए आफत साबित हुआ. हालात ऐसे बने कि टीम अपने कोटे के पचास ओवर भी नहीं खेल सकी और 286 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 4 अहम विकेट लिए.

रोहित-विराट के अलावा सब फैल 

ऑस्ट्रेलिया के 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पूरी लय में खेलते दिखे. हालाँकि, जिस तरह से वह आउट हुए वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. रोहित की पारी का अंत मैक्सवेल के शानदार कैच से हुआ. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. कप्तान के अलावा टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऐसा नहीं लगा कि कोई भी बल्लेबाज अच्छा खेल पाएगा जिसके कारण पूरी टीम 286 रनों पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी बेहतरीन रही और उनके सभी गेंदबाज़ों ने सफलता हासिल की. मेहमान टीम के लिए मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उनके अलावा जोश हेजलवुड को 2 और कमिंस, स्टार्क ग्रीन को 1-1 विकेट मिला. इसके अलावा डेब्यूटेंट तनवीर संघा को भी 1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें-  Zealandia Continent: भूवैज्ञानिकों ने की दुनिया की सबसे बड़ी खोज, 375 साल बाद सामने आया विश्व का 8वां महाद्वीप

ऑस्ट्रेलिया के 4 बैटर ने लगाई फिफ्टी

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd ODI) की शुरुआत शानदार थी. जहां उनके लिए सलामी बल्लेबाजों ने 8 ओवर में बोर्ड पर 78 रन टांग दिए. इसके बाद कंगारूओं के लिए मार्श और स्मिथ की जोड़ी क्रीज पर खूंटा गाड़ के कड़ी हो गयी. दोनों के बीच 137 रनों की फटाफट साझेदारी हुई. इसके बाद खतरनाक दिख रहे मार्श को कुलदीप ने आउट किया.

मार्श ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद स्मिथ (74) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और आउट हो गए. यहां से पारी की जिम्मेदारी लाबुशेन के कंधों पर थी जिन्होंने 72 रनों की अहम पारी खेली और टीम का स्कोर 350 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में वार्नर,मार्श समेत कुल 4 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई.

टीम इंडिया की लचर गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो, सभी बोलर्स को आज जमकर धुनाई हुई. टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे जिन्होंने 10 ओवर में 81 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. उनके आलावा कुलदीप यादव भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी 1-1 विकेट मिला. वहीं सबसे किफायती गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर रहे जिन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में मात्र 48 रन दिए.

ये भी पढ़ें- PM Modi से पहले Rahul Gandhi करेंगे रामलला के दर्शन! मंदिर के पुजारी ने दी जानकारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.