आखिरी वनडे में टॉस जीतकर Australia की बल्लेबाजी; Maxwell-Starc की टीम में वापसी

0

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (27 सितंबर) राजकोट में 3 मैचों की वनडे सीरीज  (IND vs AUS 3rd ODI) का आखिरी मैच खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही मेहमान टीम ने 5 बदलाव किए हैं. जिसमें टीम के मुख्य खिलाड़ियों की वापसी हो गई है. इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे. वहीं, चेतेश्वर पुजारा भी मैच का लुत्फ उठाने के लिए अपने होम ग्राउंड पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टॉस जीतकर बल्लेबाजी

3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS 3rd ODI) के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही कप्तान ने टीम में 5 बदलावों की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है, निश्चित नहीं है कि 100 ओवरों में कैसे बदलेगा इसलिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हमने पांच बदलाव किए हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यहां स्थितियां काफी बेहतर है, तापमान-मौसम भी अच्छा है. हम जिस तरह से खेले उससे बहुत खुश हैं. हम रन चेज ही करना चाहते थे. उन्होंने आगे कहा कि मैं, विराट, कुलदीप सभी वापस आ गए हैं. ईशान की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें वायरल बुखार हो गया है.

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने सैलरी न मिलने पर मीडिया को सुनाई आपबीती, कहा- कोशिश करता हूं कि दबाव न डालूं

3rd ODI के लिए दोनों टीमें  

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड.

ये भी पढ़ें- Team India के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होंगे Ravi Ashwin, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.